बिहार चुनाव तेजस्वी की घोषणाओं पर चिराग का तंज, योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा?
पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोजपा (रामविलास) के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को राजद पर हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की जनता से मांगे गए 20 महीने के बयान पर पलटवार किया।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार ने आपको 15 साल दिए थे। इन 15 सालों में आपने, आपके दल ने और आपके परिवार ने जिस तरह से बिहार को बर्बाद करने का काम किया, यही कारण है कि वह दिन है और आज का दिन है, बिहार ने कभी आपको नहीं चुना।
चिराग पासवान ने कहा कि अगर आप किसी जुगाड़ या समर्थन से सरकार बना लें तो वो अलग बात है, लेकिन बिहार की जनता ने कभी आपको दोबारा मौका नहीं दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2020 में भी जब इन्होंने कहा कि राजद सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे पास इतने विधायक हैं, उस समय एनडीए बंटा हुआ था और हमने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, तो उसका फायदा आपको मिल गया, लेकिन आज जब एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और महागठबंधन बिखरा हुआ है, तो इस बार का परिणाम एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक रहेगा।
चिराग पासवान ने कहा कि आप 20 महीने मांग रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब आपको 20 मिनट भी नहीं देगी, क्योंकि बिहार की जनता जानती है कि जिस तरह से आपने बिहार में लूटमार, हुड़दंग, डकैती, अपहरण और जंगलराज को बढ़ावा दिया, बिहार की जनता अब कभी आपको मौका नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि इस बार तो कोई सवाल ही नहीं उठता कि राजद सरकार बना ले, क्योंकि जिस तरह से एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है, सारे विरोधी परास्त होने वाले हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर उन्हें वैसे भी सरकार में रहना ही नहीं है, तो बस बातें ही करते रहते हैं। वे जितनी चाहें घोषणाएं कर सकते हैं, लेकिन पहले उन्हें कलम और कागज उठाकर हमें विस्तार से बताना चाहिए कि कैसे? आप राज्य का राजस्व कैसे बढ़ाएंगे? तभी तो ये पैसा आएगा ना?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी आप हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। जब भी हमारी कोई योजना शुरू होती है, आप उसकी नकल करते हैं, उसकी राशि बढ़ाते हैं और उसे मजबूत दिखाने की कोशिश करते हैं ताकि साबित हो सके कि आपको ज्यादा परवाह है, लेकिन पैसा आएगा कहां से?"
वीसी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 9:30 PM IST












