दिल्ली में युवक ने छात्रा पर तेजाब फेंका, कॉलेज जाते समय दिया घटना को अंजाम
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक लड़की पर एसिड अटैक हुआ है। घटना के बाद पीड़िता को दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में भारत नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार को दीप चंद बंधु अस्पताल से एक युवती पर एसिड अटैक होने की सूचना मिली थी। हमले के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।
पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए गई थी। जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका परिचित जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया।
ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। आरोपी मौके से फरार हो गए।
छात्रा ने बताया कि जितेंद्र उसके ही इलाके का रहने वाला है और काफी दिन से उसका पीछा कर रहा था। लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस भी हुई थी।
भारत नगर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
इससे पहले दिल्ली के त्रिनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। गणेशपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी के झगड़े से परेशान शख्स ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद पुलिस को कॉल कर बुला लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को घटना की सूचना मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि चौथी मंजिल के कमरे में उसकी पत्नी गले में फंदा लगाकर मर गई है और कमरे का गेट बंद है।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआई विनय को भेजा। मौके पर पुलिस ने पाया कि हत्या चार मंजिला घर की चौथी मंजिल पर हुई थी। घर का क्षेत्रफल लगभग 20-22 स्क्वायर गज है और इसमें एक सिंगल रूम और किचन है। कमरे में 40 वर्षीय सुषमा शर्मा फर्श पर पड़ी हुई मिली। महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं थे। कमरे में उनकी 11 वर्षीय बेटी बिस्तर पर सोती मिली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 9:37 PM IST












