तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा सीएम भगवंत मान

तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा सीएम भगवंत मान
पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधा।

चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि हम विरोधियों की तरह तापमान देखकर बाहर निकलने वाले नहीं हैं, हम आम लोगों से दिल से जुड़े हुए हैं। हम सच्ची नीयत से पंजाब को तरक्की की राह पर आगे ले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव बाला चक, गोहलवार, कोट दसौंधी मल्ल, पंडोरी रण सिंह, पंडोरी सिधवां, मन्नण, खैरदीन के, ठठगढ़, जगतपुरा और धुंध में पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया गया। लोगों का उत्साह और जुनून देखकर मन खुशी से फूल उठा।

भारी संख्या में पहुंचकर और रोड शो का हिस्सा बनकर, इस जनसमूह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाली 11 नवंबर को वे अपने परिवार के साथ 3 नंबर का बटन दबाकर तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनाएंगे। आने वाले दिनों में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों द्वारा मिले अपार प्यार के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद।

भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम बता रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर बड़ा योगदान देंगे। पैसों से वोटे खरीदने वालों का भ्रम जरूर दूर करेंगे।

उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को झाड़ू वाले बटन को दबाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की जीत पर मोहर लगाएं। हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों को सबक सिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि तरनतारण हलके के गांव पंडोरी सिद्धवां के लोगों का भारी संख्या में रोड शो का हिस्सा लेना आम आदमी पार्टी की जीत पर मोहर लगा रहा है। जीत के बाद हम हलके के विकास और तरक्की की रफ्तार को और तेज करेंगे। तरनतारण की इस जंग में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला करने का पूरा मन बना लिया है। झाड़ू को पड़ी हर एक वोट आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगी।

उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बाकी उपचुनावों की तरह यह सीट भी आप हमें ही सौंपेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story