कानपुर घाटमपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर

कानपुर घाटमपुर में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में रविवार को पुलिस और दुष्कर्म के एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कानपुर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में रविवार को पुलिस और दुष्कर्म के एक आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बलाहापारा जंगल में रविवार को पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुराग उर्फ सुलखान का हाफ एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत सीएचसी घाटमपुर भेजा गया।

बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर थाना घाटमपुर में अनुराग उर्फ सुलखान निवासी ग्राम राहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अनुराग उर्फ सुलखान रतनपुर बलाहापारा के जंगलों में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ जंगल क्षेत्र में तलाशी के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त अनुराग उर्फ सुलखान को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे जीवन रक्षा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घाटमपुर भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ स्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, इस मामले में अन्य संभावित सुरागों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story