झारखंड गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी

झारखंड गढ़वा में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत, बच्ची जख्मी
झारखंड के गढ़वा जिले में गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास लगभग 11 बजे घटी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

गढ़वा, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिले में गढ़वा-पलामू फोरलेन पर सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के हूर चहल गांव के पास लगभग 11 बजे घटी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में मौके पर ही 55 वर्षीय गणेश बैठा निवासी गांव डुमरिया की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे 27 वर्षीय छोटू रजक, निवासी तेनार गांव (मेराल थाना क्षेत्र), और उसकी नौ वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटू रजक की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बच्ची अंजली का इलाज जारी है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। गढ़वा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और फोरलेन को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।

ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों लोग मोटरसाइकिल से गढ़वा बाजार में छठ पूजा की खरीदारी करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, फोरलेन पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस हादसे से डुमरिया और तेनार गांव में शोक की लहर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story