छठ के बीच गंगा में डूबने से चार मासूमों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
पटना, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोक आस्था के महापर्व छठ के बीच भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। गंगा नदी में डूबने से एक ही गांव के चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करे।
सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के नवटोलिया गांव में बच्चे छठ घाट बनाने के बाद नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान उनका एक साथी गहरे पानी में फंस गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन बच्चे भी नदी की गहराई में समा गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत नदी किनारे पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। बाद में इस्माइलपुर थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और गोताखोरों के अथक प्रयासों के बाद चारों बच्चों को नदी से निकाला गया। उन्हें आनन-फानन में इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
एक ही गांव के चार बच्चों की मौत से पूरा इलाका मातम में डूब गया। छठ पूजा की रौनक ग़म में बदल गई। नवटोलिया और आसपास के टोले में चीख-पुकार और शोक का माहौल फैल गया। लोगों का कहना है कि बच्चे बेहद उत्साहित थे और घाट बनाने में बड़ों की मदद कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गईं।
छठ जैसे पवित्र पर्व की तैयारियों के बीच घटी यह घटना लोगों के दिलों को झकझोर गई है। घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और घाटों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि छठ पूजा के दौरान नदी में सावधानी बरतें, खासकर बच्चों को अकेले न जाने दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 7:36 PM IST












