कांग्रेस और राजद के लिए सत्ता का मतलब भ्रष्टाचार नितिन नबीन
पटना, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चारा घोटाले पर पूर्व सीबीआई अधिकारी उपेंद्र नाथ बिस्वास ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए कांग्रेस ने उनकी मदद की थी। इससे राज्य में राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन नबीन ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला है।
नितिन नबीन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अब आप समझ सकते हैं कि कैसे कांग्रेस के लोग भी चारा घोटाले में शामिल थे। कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार की जन्मदाता रही है। अगर लालू ने भ्रष्टाचार किया तो कांग्रेस के नेताओं ने ही उसे पोषित और संरक्षित किया।
नबीन ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए सत्ता का मतलब केवल व्यक्तिगत लाभ और भ्रष्टाचार रहा है। उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो हम हमेशा से कहते आए हैं कि भ्रष्टाचार कांग्रेस की पहचान है। वह अब सबके सामने स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।”
महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “जो व्यक्ति अपने परिवार, गठबंधन और पार्टी में ही अलोकप्रिय हो, वह किसी राज्य का नेतृत्व कैसे करेगा?”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता तय करती है, न कि कुछ दलों के नेता। अगर नेताओं के कहने से मुख्यमंत्री बन जाता तो हर राज्य में कई मुख्यमंत्री होते। जनता ने तेजस्वी को काम करते हुए देखा है और उन्हें नेता के रूप में स्वीकार नहीं किया है।”
नितिन नबीन ने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति जनता के बीच नहीं रहता, उसे “जननायक” कहना जनता का अपमान है। आज उनकी तुलना कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादी नेता से की जा रही है, यह हास्यास्पद है।
वक्फ कानून को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर भी नितिन नबीन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी अवैध जमीन हड़पने वालों का समर्थन करना चाहते हैं तो यह उनका निजी निर्णय है।
मंत्री ने कहा, “वक्फ बिल ने अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने वालों पर प्रभावी रोक लगा दी है। उन्हें पहले अपने पिता से पूछना चाहिए कि उन्होंने खुद लोकसभा में क्या कहा था। क्या उनके पिता ने ही डाक बंगला जमीन का उदाहरण नहीं दिया था?”
नितिन नबीन ने कहा कि जब पिता और पुत्र के विचारों में इतना अंतर है, तो पहले उन्हें आपसी मतभेद सुलझाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा, “वक्फ बिल को रोकने की ताकत किसी में नहीं है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Oct 2025 7:41 PM IST












