एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य

एसआईआर के विरोध पर ओपी राजभर का सवाल, दो जगह वोटर लिस्ट में नाम का क्या औचित्य
सभी राज्यों में एसआईआर लागू करने को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। विपक्ष इसे साजिश बता रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग सही दिशा में काम कर रहा है।

लखनऊ, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। सभी राज्यों में एसआईआर लागू करने को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। विपक्ष इसे साजिश बता रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग सही दिशा में काम कर रहा है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "चुनाव आयोग जो काम कर रहा है, वो सही दिशा की तरफ जा रहा है। हम लगातार कहते रहे हैं कि 25, 30, 40 साल पहले जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम अभी वोटर लिस्ट में दर्ज है। उसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी के लिए गए और वहीं अपना मकान बनाकर रहने लगे, उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है, इससे चुनाव के समय गलती होती है। जब लोगों को वोट देने का अधिकार केवल एक जगह है, तो दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने का क्या औचित्य है?"

चारा घोटाले के जांचकर्ता यूएन बिस्वास के इस खुलासे कि 'लालू यादव को बचाने के लिए कांग्रेस ने मदद की थी' पर राजभर ने कहा, जांच में अगर कोई भी दोषी पाया जाएगा तो निश्चित ही गिरफ्तारी होगी। चाहे वह जांच पुलिस करे या फिर कोई एजेंसी करे, दोषी होने पर कार्रवाई होती है।"

बिहार चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की तैयारियों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, मुझे 27 सीटों पर जाना है और 27 सीटों पर जो वोट पाल, राजभर, प्रजापति, बंजरा सहित कई जाति के लोग रहते हैं। वहां पर हम लोगों की तैयारी अच्छी चल रही है। स्थानीय नेताओं की ओर से प्रचार सही चल रहा है। फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने कहा, "कैलाश जी का बयान बिल्कुल सही है। यदि खिलाड़ी कहीं जा रहे हैं, तो उन्हें इसकी सूचना निश्चित रूप से देनी चाहिए।" कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि खिलाड़ियों को अपना स्थान छोड़ते वक्त लोकल सिक्योरिटी या प्रशासन को सूचित करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story