मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मनाया छठ, दिया उषा अर्घ्य
उज्जैन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। छठ पूजा के चौथे दिन लोगों ने मंगलवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छठ पूजा के आखिरी दिन छठ पूजा की रस्मों में हिस्सा लिया और उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया।
इस दिन व्रती महिलाएं जल में डुबकी लगाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में ऊर्जा की कामना करती हैं। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का समापन किया गया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पूरा देश छठी मैया के उत्सव में डूबा हुआ है। मैं छठ मैया के इस पावन अवसर पर पूर्वांचल के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हमारी माताओं और बहनों द्वारा कई दिनों तक कठोर उपवास रखने के बाद, यह त्योहार उनके परिवारों की भलाई, हमारे राज्यों और राष्ट्र की प्रगति और हमारी सनातन संस्कृति के मूल्यों को बनाए रखने के लिए मनाया जाता है। एक बार फिर, मैं सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"
उन्होंने कहा कि हमने इस छठ उत्सव को कल इंदौर में और आज उज्जैन में मनाया। बिहार से हमारा बहुत पुराना और अच्छा रिश्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश में विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार बिहार का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली के लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट बनाया है, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन किया था। भगवान राम का भी बिहार के साथ संबंध था।
मोहन यादव ने कहा कि हमने मिथिलांचल घाट बनाने की घोषणा की है। वह बन रहा है और जल्द ही तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही हमने इंदौर में भी कई तालाब बनाने की घोषणा की थी। पूरे मध्य प्रदेश में जहां-जहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं, आने वाले दिनों में हर जगह छठ के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। किसी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 12:21 PM IST












