अनुपम खेर ने शेयर किया स्विट्जरलैंड के बर्फीले पहाड़ का वीडियो, अभिनेत्रियों को किया सलाम
मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर कई दिनों से स्विट्जरलैंड की सैर पर निकले थे। इस दौरान वे सोशल मीडिया के जरिए वहां की खूबसूरत वादियों और नजारों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपडेट दे रहे थे। इसी बीच अभिनेता ने मंगलवार को बताया कि वे भारत लौट रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे स्विट्जरलैंड की मशहूर जंगफ्राऊ चोटी की बर्फ से ढकी वादियों में नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मैं अपने खूबसूरत देश भारत लौटने के रास्ते में हूं। अगले कुछ दिनों में मैं स्विट्जरलैंड की अपनी यात्रा की बाकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करूंगा।
उन्होंने लिखा, यह वीडियो जुंगफ्राऊ की बर्फीली चोटी पर बनाया गया है। कहा जाता है कि यह यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है। सच में, उन सभी भारतीय अभिनेत्रियों को सलाम, जिन्होंने यहां माइनस 7 डिग्री तापमान में सिर्फ शिफॉन की साड़ी पहनकर गानों की शूटिंग की! यह है असली समर्पण! मेरा तो वहां कपड़ों की पांच परत पहनकर भी खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था! जय हो!"
जुंगफ्राऊ स्विट्जरलैंड का एक प्रसिद्ध बर्फीला पहाड़ है। इसकी ऊंचाई करीब 4,158 मीटर है और इसे 'टॉप ऑफ यूरोप' कहा जाता है। इसके पास में जुंगफ्राऊजोच रेलवे स्टेशन है, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा है। यह क्षेत्र बर्फ से ढके ग्लेशियर, पारंपरिक पर्वतीय गांव, स्पिंक्स वेधशाला और मनोरम सीन इसे पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट बनाते हैं। बॉलीवुड के कई गाने जैसे 'चांदनी' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सीन इसी क्षेत्र में फिल्माए गए हैं।
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के कारण जुंगफ्राऊ काफी फेमस हो गया था। फिल्म के कुछ सीन इंटरलाकेन और जुंगफ्राउजोच में विक्टोरिया में फिल्माए गए थे।
अभिनेता अनुपम खेर आने वाले दिनों में 'द इंडियन हाउस फिल्म' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता के साथ-साथ निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर भी नजर आएंगी। अभी तक फिल्म को लेकर बाकी जानकारियां सामने नहीं आई हैं। खबर है अभिनेता अनुपम खेर, सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 4:11 PM IST












