महागठबंधन के 'संकल्प पत्र' के मुख्य पृष्ठ पर सिद्दीकी की तस्वीर, लालू-सहनी साथ-साथ
पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस चुनाव में राजद-कांग्रेस नीत महागठबंधन सीएम और डिप्टी सीएम फेस घोषित करने के बाद अब अपना घोषणा पत्र भी जारी करने वाला है।
इस बीच सोशल मीडिया पर घोषणा पत्र की कॉपी (प्रति) सामने आई है। अगर इस कॉपी को सही माना जाए तो घोषणा पत्र के मुख्य पन्ने पर जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के रूप में एकमात्र मुस्लिम चेहरे की तस्वीर लगाई गई है, वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के साथ अन्य लोगों की बड़ी तस्वीर लगाई गई है।
घोषणा पत्र को 'बिहार का तेजस्वी प्रण' नाम दिया गया है, जिसमें सबसे बड़ी तस्वीर तेजस्वी यादव की है। मुख्य पृष्ठ पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी तस्वीर है। मुख्य पृष्ठ पर 'चलो बिहार बिहार बदलें' का नारा देते हुए 'सम्पूर्ण बिहार का संपूर्ण परिवर्तन तेजस्वी प्रतिज्ञा तेजस्वी प्रण' लिखा हुआ है।
बता दें कि इस महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वीआईपी के अलावा वामपंथी दल शामिल हैं। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है। इसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए से सवाल पूछ रहे हैं।
इस चुनाव में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।
हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है। प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 4:47 PM IST












