'हर घर स्वदेशी' भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के आह्वान को जनांदोलन बनाने का संकल्प
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' विजन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' अभियान को तेज कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने कार्यालय परिवार के सभी सदस्यों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अरुण सिंह ने इसे महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्वदेशी विचारधारा का आधुनिक संस्करण बताया। उन्होंने कहा, "आजादी से पहले 1905 के बंग-भंग आंदोलन में स्वदेशी ने अंग्रेजों को झुकाया था। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह अभियान फिर जनांदोलन बन रहा है। जब नेतृत्व पर भरोसा होता है, जनता हृदय से जुड़ती है। कोरोना काल में जनता कर्फ्यू इसका जीता-जागता उदाहरण है।"
उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में स्वदेशी हथियारों की सफलता को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया। ब्रह्मोस, आकाश मिसाइलों का निर्यात और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत का विश्व में दूसरा स्थान इसका प्रमाण है। उन्होंने आंकड़ों से समझाया कि 2014 से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर पर सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होते थे, जो अब 12.5 लाख करोड़ रुपए हो गए। 1,550 पुराने कानून खत्म और 35,000 अनुपालन हटाए गए, जिससे 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' का मंत्र साकार हुआ। परिणामस्वरूप भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और दो वर्षों में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट इसका नया अध्याय है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर देशभर में सम्मेलन, महिला सम्मेलन और जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं। हर घर में स्वदेशी स्टीकर लगाने की योजना है। उन्होंने कहा, "स्वदेशी सिर्फ उत्पाद नहीं, जीवनशैली है। विदेशी सामान की जगह भारतीय विकल्प चुनें, गांव-कारीगर को मजबूत करें, युवाओं को रोजगार दें। यही सच्चा राष्ट्रवाद है।"
शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने प्रतिज्ञा ली, "मैं भारत माता की सेवा के लिए दैनिक जीवन में स्वदेशी अपनाऊंगा, विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करूंगा, स्थानीय उद्योगों को प्राथमिकता दूंगा, भारतीय भाषा-परंपरा को बढ़ावा दूंगा और विकसित भारत के संकल्प में योगदान दूंगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 6:58 PM IST












