गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज, इनकी सरकार बनी तो शरिया कानून से चलेगा बिहार

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर तंज, इनकी सरकार बनी तो शरिया कानून से चलेगा बिहार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि बिहार में एसआईआर कराने के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं।

बेगूसराय, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण पर कहा कि बिहार में एसआईआर कराने के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एसआईआर के नाम पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को मतदाता सूची में दर्ज कराने का नाटक किया, लेकिन विपक्ष एक भी सबूत नहीं दे सका। वोटर लिस्ट से 65 लाख लोगों का नाम कटा, लेकिन वे लोग एक सबूत भी नहीं दे पाए। इसलिए चुनाव आयोग ने जो किया उस पर मुहर लग गई। अब 12 राज्यों में एसआईआर होना है, जो स्वागत योग्य कदम है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब लगता है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे यहां इस्लामी कानून लागू करेंगे। बिहार शरिया कानून से चलेगा। यह बिहार का दुर्भाग्य होगा। इन लोगों को हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए। ये लोग वक्फ बोर्ड के बिल को रद्दी में डालने की बात करते हैं। ये धर्म की राजनीति करते हैं। अब लगता है कि अगर इनकी सरकार बनी तो यहां शरिया कानून लागू कर देंगे।

वक्फ कानून को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मैं अपने मुस्लिम भाइयों से यह बात कहूंगा तो वे मेरी बात नहीं मानेंगे। आज वे लालू यादव और कांग्रेस के बंधुआ मजदूर हैं। अगर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी में हिम्मत होती तो वे घोषणा करते कि अगर 18-20% आबादी मुस्लिम है, तो कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन नहीं, मुख्यमंत्री केवल लालू यादव के परिवार से ही होगा। इसलिए वे कभी किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों में मतदाता के रूप में नामांकित होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर प्रबंधन कैडर से हैं। ऐसा लगता है कि प्रबंधन में कहीं न कहीं चूक हुई है। ऐसा लगता है कि वह बंगाल से ही चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के बिहार चुनाव न लड़ने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार कम्युनिस्ट बनकर चुनाव लड़े थे, फिर भागकर राहुल गांधी की पार्टी में शामिल हो गए। जब ​​उनकी विचारधारा ही कुछ नहीं है, तो हम उनके बारे में क्या कह सकते हैं?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू ने सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की अपील की। ​​मुझे जो पता चला है, उसके अनुसार उन्होंने कहा था, 'मैडम, अभी तेजस्वी को मुख्यमंत्री घोषित कर दीजिए। चुनाव के बाद आप जो चाहें कर सकती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story