बिहार चुनाव पिछली बार सकरा में जीत का अंतर था बेहद कम, इस बार ऐसे चुनावी समीकरण
पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सकरा विधानसभा सीट राजनीति में एक ऐसी पहेली है, जहां जीत और हार का फैसला अक्सर बहुत कम मार्जिन से होता है। साल 2020 का विधानसभा चुनाव सकरा के राजनीतिक इतिहास में एक रोमांचक अध्याय के तौर पर दर्ज है।
यह मुकाबला इतना नजदीकी था कि अंतिम गिनती तक हर किसी की सांसें अटकी हुई थीं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार अशोक कुमार चौधरी ने इस मुकाबले में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उमेश कुमार राम को मात दी, लेकिन जीत का अंतर सिर्फ 1,537 वोट था।
सकरा सीट का इतिहास दिखाता है कि यहां की जनता किसी एक दल के साथ बंधकर नहीं रहती। यह मिजाज बदलती रहती है। 2015 के चुनाव में, यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास थी। उस समय राजद के लाल बाबू राम ने शानदार जीत हासिल की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अर्जुन राम को बड़े अंतर से हराया था।
वहीं, 2010 में सकरा सीट पर जदयू के सुरेश चंचल ने राजद के लाल बाबू राम को ही भारी वोटों के अंतर से हराया था। इस तरह, पिछले तीन चुनावों में यह सीट जदयू, राजद और फिर जदयू के खाते में गई है। यह स्पष्ट संकेत है कि सकरा की जनता हर बार नई उम्मीद और नए समीकरणों पर मुहर लगाती है।
सकरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक पहचान सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं है। यह मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और समस्तीपुर तथा वैशाली जैसे महत्वपूर्ण जिलों से सटी हुई है, जो इसे रणनीतिक रूप से खास बनाती है।
2020 की वोटर लिस्ट के अनुसार, इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 56 हजार मतदाता हैं, जो किसी भी उम्मीदवार का भविष्य तय करने की क्षमता रखते हैं।
यहां के वोट बैंक में मुस्लिम और यादव मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। माना जाता है कि इन दोनों समुदायों का समर्थन जिस उम्मीदवार को मिलता है, उसकी राह आसान हो जाती है। हालांकि, अन्य प्रभावशाली समुदायों जैसे राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण, कोइरी, रविदास और पासवान मतदाताओं का प्रभाव भी निर्णायक होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 9:51 PM IST












