वाराणसी की देव दीपावली में भारत की सांस्कृतिक एकता और विविधता की दिखेगी झलक

वाराणसी की देव दीपावली में भारत की सांस्कृतिक एकता और विविधता की दिखेगी झलक
काशी की प्रसिद्ध देव दीपावली में इस बार भारत की सांस्कृतिक एकता और विविधता की झलक दिखेगी। पर्यटन विभाग ने कहा कि इस बार घाटों पर देश के विभिन्न हिस्सों की परंपराओं की झलक दिखेगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है।

वाराणसी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। काशी की प्रसिद्ध देव दीपावली में इस बार भारत की सांस्कृतिक एकता और विविधता की झलक दिखेगी। पर्यटन विभाग ने कहा कि इस बार घाटों पर देश के विभिन्न हिस्सों की परंपराओं की झलक दिखेगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है।

वैसे वाराणसी में होने वाली देव दीपावली हर बार अपने अलग-अलग रंगों के लिए पहचानी जाती है। इस बार गंगा किनारे जगमगाते 10 लाख दीप 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को शो करते नजर आएंगे। यहां के घाटों को विशिष्ट तरह का बनाया जा रहा है। कहीं मराठी परंपरा की झलक होगी तो कहीं दक्षिण भारतीय संस्कृति का रंग।

मैथिल ब्राह्मणों की पूजा-पद्धति, गुजराती रंगोली और थालियों की साज-सज्जा तथा नेपाली समुदाय की पारंपरिक दीप सज्जा भी यहां नजर आएगी। यहां के मराठी परिवार पारंपरिक विधि से दीप सज्जा और गंगा आरती की तैयारी में लगे हैं। नेपाली बस्ती के परिवार भी अपनी रीति के मुताबिक दीये जलाकर घाट को रोशनी देंगे।

गौरीकेदारेश्वर मंदिर परिसर में दीप सज्जा, भक्ति संगीत और पारंपरिक पूजा की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं, वहीं गुजराती मोहल्ले में पारंपरिक वेशभूषा, रंगोली और दीपों की थालियां अपने आप में अनोखी होंगी। दशाश्वमेध घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर मैथिल ब्राह्मणों की पूजा-पद्धति से दीप जलेंगे।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन काशी को वैश्विक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में सशक्त करेगा। देव दीपावली भारत का एक विशेष उत्सव है, जिसमें विभिन्न संस्कृतियों की झलक नजर आती है।

संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग की तरफ इस बार देव दीपावली में दस लाख दीप जलाए जाएंगे, जबकि स्थानीय समितियां अपने स्तर पर सजावट करेंगी। मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, प्रयागराज सहित कई जिलों और राज्यों के लोग यहां पर भक्ति रस में डूबे नजर आएंगे।

---आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story