देश में सबसे पहले यूपी के तीन क्षेत्रों में डिजिटल जनगणना का ‘प्री टेस्ट’, डेटा क्रांति की तैयारी तेज
लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की पहली पूर्णतः डिजिटल जनगणना की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी फील्ड प्रयोगशाला बनाया गया है। राज्य के तीन क्षेत्रों, क्रमशः अनूपशहर (बुलंदशहर), मिहीपुरवा (बहराइच), और प्रयागराज नगर निगम के सात वार्डों में जनगणना 2027 का ‘प्री टेस्ट’ 10 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा। यह ट्रायल भारत की अब तक की सबसे व्यापक डेटा संग्रह प्रक्रिया की तकनीकी और प्रायोगिक तैयारी का हिस्सा होगा।
मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक में इस अभियान की रूपरेखा और डिजिटलीकरण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जनगणना कार्य में समन्वित सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनगणना देश की जनसांख्यिकीय एवं विकास योजनाओं की रीढ़ है, इसलिए इसकी सटीकता, पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में जनगणना निदेशक शीतल वर्मा ने जनगणना 2027 की प्रक्रिया, समय-सीमा और डिजिटल संचालन प्रणाली पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि इस बार की जनगणना पूर्णतः डिजिटल होगी, जिसमें सभी डेटा संग्रह, प्रविष्टि, सत्यापन और मॉनिटरिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किए जाएंगे। राज्य में लगभग छह लाख कार्मिकों को इस कार्य में लगाया जाएगा।
प्रावधानों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक राज्य में नए जनपद, तहसील, नगर निकाय या ग्राम पंचायतों के गठन पर रोक रहेगी। इसके अलावा, पहली बार आम नागरिकों के लिए ‘स्व-गणना’ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे लोग स्वयं अपने डेटा को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। राज्य में स्टेट नोडल ऑफिस की स्थापना की जाएगी, जो डेटा समन्वय, मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्टिंग का कार्य करेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार घोष, सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहैर बिन सगीर समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डिजिटल जनगणना के तहत हर नागरिक का डेटा सुरक्षित, केंद्रीकृत और तुरंत उपलब्ध रहेगा। नीतियों और योजनाओं के निर्माण में वास्तविक समय के आंकड़ों का उपयोग संभव होगा। भारत को वैश्विक डेटा-गवर्नेंस मॉडल की दिशा में अग्रसर करेगा।
---आईएएनएस
विकेटी/डीकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 10:04 PM IST












