शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला, कहा- वोट बैंक की राजनीति में उलझा महागठबंधन

शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला, कहा- वोट बैंक की राजनीति में उलझा महागठबंधन
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और इंडिया महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन संविधान की बात तो करता है, लेकिन असल में इसका एजेंडा सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जुबान पर संविधान की दुहाई दी जाती है, पर दिल में वोट बैंक का एजेंडा चलता है और इसके ढेरों सबूत मौजूद हैं।

नई दिल्‍ली, 29 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और इंडिया महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह गठबंधन संविधान की बात तो करता है, लेकिन असल में इसका एजेंडा सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जुबान पर संविधान की दुहाई दी जाती है, पर दिल में वोट बैंक का एजेंडा चलता है और इसके ढेरों सबूत मौजूद हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस अब 'भारत के टुकड़े-टुकड़े' करने वाले एजेंडे का हिस्सा बन चुकी है।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। यूपीए के शासनकाल में करोड़ों घुसपैठियों को बसाने का कार्य किया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि सैम पित्रोदा, सैयदा हमीद और गुलाम मीर जैसे नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में बयान दिए थे और उस समय भाजपा ने इन बयानों को लेकर प्रेस वार्ता भी की थी। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक मंच से बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाकर उस देश के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया है, जो खुद भारत के नॉर्थ-ईस्ट को लेकर भड़काऊ रुख अपनाता रहा है।

उन्होंने बताया कि असम की श्रीभूमि में कांग्रेस की आधिकारिक बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम देश की एकता पर सीधा प्रहार है और यह स्पष्ट करता है कि पार्टी का झुकाव भारत विरोधी ताकतों की ओर है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का विदेशी ताकतों से जुड़ाव कोई नया मामला नहीं है। पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाना, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के बाद सख्त कार्रवाई न करना और पाकिस्तान को क्लीनचिट देना—यह सब कांग्रेस की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से पाकिस्तान और घुसपैठियों पर सॉफ्ट कॉर्नर रखा है और यह साबित करता है कि पार्टी राष्ट्रीय हितों से ज्यादा वोट बैंक की राजनीति को प्राथमिकता देती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की यह नीति देश की सुरक्षा, अखंडता और स्वाभिमान के लिए खतरा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story