उत्तराखंड मुनस्यारी में सीएम धामी ने आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात, कहा-आपके त्याग और पराक्रम से देश सुरक्षित
पिथौरागढ़, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुनस्यारी के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से मुलाकात की और उनकी कठिन परिस्थितियों में की जा रही सेवा की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ बातचीत की और कहा कि वे लंबे समय से उनके बीच आना चाहते थे ताकि सीमांत क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों के प्रति आभार व्यक्त कर सकें। आप सभी देश की सीमाओं के प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे सेवा करते हैं। चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बारिश हर मौसम में मातृभूमि की रक्षा में आप डटे रहते हैं। यह वास्तव में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने आईटीबीपी अधिकारी राम भरत से इस क्षेत्र की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली, जिसमें पता चला कि यहां तापमान माइनस 14 से 15 डिग्री तक चला जाता है। सीएम धामी ने कहा कि इतनी विकट परिस्थितियों में काम करना और देश की सेवा करना अत्यंत प्रशंसनीय है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में जवानों की कठिन सेवा से ही देश की एकता और अखंडता सशक्त बनी हुई है और भारत की सुरक्षा की विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि हमारे सीमा सुरक्षा बलों ने हमेशा अपने अदम्य साहस, पराक्रम और समर्पण के बल पर देश के तिरंगे को शान से लहराया है और हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा किया है।
सीएम धामी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं स्वयं एक सैनिक का बेटा हूं। मैंने करीब से देखा है कि हमारे फौजी, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान किस तरह कठिन परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। एक समय ऐसा भी था जब सैनिकों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज सरकार लगातार उनके लिए बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 7:38 PM IST












