झारखंड बोकारो में नाबालिग के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

झारखंड बोकारो में नाबालिग के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बोकारो, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत कसमार थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के बाद बोकारो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि 27 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे लड़की को अगवा कर लिया गया था। आरोप है कि गांव की ही एक युवती की मदद से तीन युवक, शफीक अंसारी, रंजीत तुरी एवं राहुल तूरी, उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद एक सुनसान स्थान पर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

उन्होंने नाबालिग को यह धमकी देते हुए छोड़ा कि अगर उसने किसी से घटना का जिक्र किया तो उसे जान से मार डालेंगे। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके बाद तीनों आरोपी युवकों और लड़की के अपहरण में सहयोग करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई है और उसे महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से मनोवैज्ञानिक परामर्श और कानूनी सहायता भी दी जा रही है। जिला प्रशासन ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन दिया है।

इस संबंध में बोकारो जिले के कसमार थाना में कांड संख्या 78/25 और पास्को एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और फॉरेंसिक जांच के माध्यम से चार्जशीट जल्द अदालत में दायर की जाएगी।

एसपी ने कहा, “हर हाल में पीड़िता को न्याय मिलेगा और न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित कराई जाएगी।” इस बीच, स्थानीय सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से पारदर्शी और तेज न्यायिक प्रक्रिया की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story