बिहार में बदलाव की बयार है, जनता को मिलेगी नई सरकार कन्हैया कुमार
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गई हैं और अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए को बहुमत मिला तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे।
कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि आशा है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो बिहार में एक नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और प्रदेश से पलायन की समस्या को खत्म करेगी।
कन्हैया ने आगे कहा कि नई सरकार कानून-व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करेगी और डबल इंजन की सरकार द्वारा की गई तबाही से राज्य को बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में सुख, शांति और समृद्धि की स्थिति को फिर से बहाल किया जाएगा।
कन्हैया कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू को भाजपा ही परास्त कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से भी एनडीए को बहुमत मिला, तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। कन्हैया ने कहा कि नीतीश कुमार का वही हाल होगा, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे हुआ। उन्हें अगर किसी से डरना चाहिए तो भाजपा से।
विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि केवल चुनाव लड़ना ही जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वह उनका ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की शुरुआत के मौके पर राहुल गांधी केवल चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि चुनाव से पहले भी बिहार आते रहे हैं और चुनाव के बाद भी प्रदेश के लोगों के बीच रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2025 11:03 PM IST












