पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी का राजनीतिक दिवालियापन रेखा गुप्‍ता

पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी का राजनीतिक दिवालियापन रेखा गुप्‍ता
मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और यमुना नदी पर विवादित टिप्‍पणी की है।

नई दिल्‍ली, 29 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और यमुना नदी पर विवादित टिप्‍पणी की है।

सीएम रेखा गुप्‍ता ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी उनके राजनीतिक दिवालियापन को दिखाता है।

मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा, बिहार में राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत जिस तरीके से की है, वह न केवल राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रतीक है, बल्कि करोड़ों छठ श्रद्धालुओं की आस्था का भी घोर अपमान है।

उन्‍होंने कहा, छठ महापर्व पर उनकी टिप्पणी और मां यमुना को लेकर किया गया उपहास यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि उनकी सोच भारतीय संस्कृति, सनातन परंपराओं और लोक आस्था से कितनी दूर है। यह वही नकारात्मक प्रवृत्ति है जिसने अतीत में भी छठ जैसे पवित्र पर्वों को नीचा दिखाने का प्रयास किया था और आज फिर उसी अपमानजनक मानसिकता को दोहराया जा रहा है।

महापर्व छठ के दौरान दिल्ली में बिहार के लोगों ने जिस उत्सव, आस्था और समर्पण के साथ छठी मैया की पूजा की, वह राहुल गांधी को रास नहीं आ रहा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस प्रकार दिल्ली सरकार ने यमुना घाटों पर आस्था और स्वच्छता का जो अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है, वह श्रद्धा और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोले गए अपशब्द राहुल गांधी के राजनैतिक दिवालियापन को दर्शाता है। ये सिद्ध करता है की कांग्रेस के पास बिहार के लिए कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए सस्ती लोकप्रियता के लिए निजी आरोप लगाने के लिए विवश हैं।

रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले जहां श्रद्धालु झाग और गंदगी में पूजा करने को विवश थे, वहीं आज घाट स्वच्छता, सुविधा और सौंदर्य से परिपूर्ण रहे। यही संवेदनशीलता भाजपा की संस्कृति है, जहां आस्था का सम्मान राजनीति से हमेशा ऊपर रखा जाता है। यह बयान बिहार और दिल्ली के छठ श्रद्धालुओं की लोक आस्था का अपमान है। उनका यह बयान घोर निंदनीय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 11:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story