बिहार चुनाव 2025 बड़ी ऊर्जा क्रांति की दहलीज पर खड़ा है नबीनगर, एक बार फिर होगी राजद और जदयू की टक्कर

बिहार चुनाव 2025 बड़ी ऊर्जा क्रांति की दहलीज पर खड़ा है नबीनगर, एक बार फिर होगी राजद और जदयू की टक्कर
औरंगाबाद जिले का नबीनगर- सिर्फ बिहार का एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि यह एक ऐसी जगह है जो अपने दामन में इतिहास की विरासत और भविष्य की ऊर्जा दोनों को समेटे हुए है। कभी बिहार के पहले उप-मुख्यमंत्री की सीट रही यह जगह आज दो विशाल बिजली परियोजनाओं के दम पर पूरे राज्य की किस्मत बदलने का दम रखती है।

पटना, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। औरंगाबाद जिले का नबीनगर- सिर्फ बिहार का एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि यह एक ऐसी जगह है जो अपने दामन में इतिहास की विरासत और भविष्य की ऊर्जा दोनों को समेटे हुए है। कभी बिहार के पहले उप-मुख्यमंत्री की सीट रही यह जगह आज दो विशाल बिजली परियोजनाओं के दम पर पूरे राज्य की किस्मत बदलने का दम रखती है।

लेकिन नबीनगर की राजनीति इतनी सीधी नहीं है। यहां के मतदाता हर चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे देते हैं। यह सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और इसकी चुनावी यात्रा किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रही है।

नबीनगर की सबसे ताजा कहानी साल 2020 के विधानसभा चुनाव से शुरू होती है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने जबरदस्त वापसी की। विजय कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वीरेंद्र कुमार सिंह को बड़े अंतर से हराया।

साल 2000 के विधानसभा चुनाव में यह सीट राजद का गढ़ मानी जाती थी। फरवरी 2005 में भी उन्होंने ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन उसी साल अक्टूबर में हुए दोबारा चुनाव में सीट का समीकरण बदल गया। इस बार लोक जनशक्ति पार्टी के विजय राम विजेता बने और सीट राजद के हाथ से निकल गई।

साल 2010 और 2015 के चुनावों में जदयू ने अपनी पकड़ मजबूत की। वीरेंद्र कुमार सिंह (जदयू) ने 2010 और फिर 2015 में अपनी जीत दोहराई। इन दो चुनावों में जदयू की पकड़ बहुत मजबूत दिखी।

2020 के नतीजे ने यह स्पष्ट कर दिया कि नवीनगर अब किसी एक दल की स्थायी सीट नहीं है। यहां मतदाता हर बार स्थानीय मुद्दों और उम्मीदवार के काम के आधार पर निर्णय लेते हैं।

​नबीनगर को सिर्फ राजनीतिक अतीत के लिए नहीं जाना जाता, बल्कि यह 'न्यू बिहार' की कहानी भी लिख रहा है। यह नगर आज एक बड़े ऊर्जा क्रांति की दहलीज पर खड़ा है। यहां दो विशाल विद्युत परियोजनाएं आकार ले रही हैं, जो न सिर्फ बिहार बल्कि भारतीय रेल को भी रोशनी देंगी।

नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट एक विशाल कोयला आधारित थर्मल पावर परियोजना है। इसमें 660 मेगावाट की तीन इकाइयां तैयार हो रही हैं, जो कुल 1,980 मेगावाट बिजली पैदा करेंगी। एनटीपीसी (एनटीपीसी) और बिहार सरकार की बिजली होल्डिंग कंपनी की यह 2,970 एकड़ में फैली संयुक्त पहल है। कहा जाता है कि यह पूरा होने पर भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजलीघर बनेगा।

​भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड एनटीपीसी की सहायक कंपनी द्वारा विकसित 1,000 मेगावाट की थर्मल परियोजना है। इसकी खास बात यह है कि यहां उत्पन्न होने वाली 90 प्रतिशत बिजली भारतीय रेल को मिलेगी, जबकि 10 प्रतिशत बिहार को प्राप्त होगी।

​नबीनगर का एक गौरवशाली इतिहास भी है। यह 1951 से विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद बिहार के पहले उप-मुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा की विधानसभा सीट भी यही थी। शुरुआती दशकों में कांग्रेस का यहां वर्चस्व था, जिसने आठ बार जीत हासिल की।

​सिन्हा परिवार ने नवीनगर की राजनीति को दशकों तक दिशा दी। अनुग्रह बाबू के पुत्र सत्येन्द्र नारायण सिन्हा भी मुख्यमंत्री रहे थे। आज भले ही राजनीति राजद और जदयू के बीच सिमट गई हो, लेकिन इतिहास का यह प्रभाव क्षेत्र में हमेशा महसूस किया जाता है।

महज कुछ ही दिनों में शुरू हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में माहौल फिलहाल विकास, रोजगार और स्थानीय बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों पर केंद्रित है। राजद अपने गढ़ को बचाने में जुटी है, जबकि जदयू इसे वापस हासिल करने के लिए जोर लगा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story