दिल्ली फर्जी एसिड अटैक केस तिहाड़ पहुंची पुलिस, आरोपी अकील की गिरफ्तारी तय

दिल्ली फर्जी एसिड अटैक केस  तिहाड़ पहुंची पुलिस, आरोपी अकील की गिरफ्तारी तय
दिल्ली पुलिस ने फर्जी एसिड अटैक केस में साजिश रचने के आरोपी अकील खान को गिरफ्तार करने के लिए तिहाड़ जेल का रुख किया है। अकील पहले से ही यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल में बंद है।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने फर्जी एसिड अटैक केस में साजिश रचने के आरोपी अकील खान को गिरफ्तार करने के लिए तिहाड़ जेल का रुख किया है। अकील पहले से ही यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में जेल में बंद है।

कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस टीम जेल पहुंची, जहां अकील को झूठा केस दर्ज करवाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस केस में गिरफ्तारियां होंगी।

यह मामला दिल्ली विश्वविद्यालय की एक 20 वर्षीय छात्रा से जुड़ा है, जिसने 21 अक्टूबर को अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास तीन युवकों पर एसिड अटैक का आरोप लगाया था।

पीड़िता ने जितेंद्र सिंह, ईशान और अरमान पर हमला करने का इल्जाम लगाया, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना फर्जी थी। पीड़िता ने खुद टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर अपने हाथ और बैग पर डालकर चोटें बनाईं, ताकि जितेंद्र और उसके साथियों को फंसाया जा सके।

पुलिस जांच के अनुसार, अकील खान ने अपनी बेटी को इस साजिश के लिए उकसाया। अकील पर जितेंद्र की पत्नी ने 2021 से 2024 तक अपने होजरी यूनिट में काम के दौरान दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील फोटो-वीडियो बनाने का आरोप लगाया था।

जितेंद्र की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई, तो बदला लेने के लिए अकील ने फर्जी एसिड अटैक की योजना बनाई। अकील ने अपनी बेटी को निर्देश दिए कि हमले के बाद जितेंद्र का नाम लिया जाए। छात्रा ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि पिता के दबाव में उसने यह नाटक रचा।

भारत नगर थाना पुलिस ने पहले ही अकील के भाई वकील खान को गिरफ्तार कर लिया है। वकील ने पूछताछ में बताया कि उसने अकील की योजना का विरोध किया था, लेकिन अकील नहीं माना। घटना वाले दिन अकील ने वकील को फोन कर कहा, "काम हो गया है।" पुलिस ने अकील के नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story