गुजरात राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखी भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत
एकता नगर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड भी निकाली जाएगी।
एकता परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान कदमताल करते नजर आए। इसके अलावा देश के कई राज्यों की पुलिस फोर्स के मार्चिंग दस्ते भी परेड में शामिल हुए। परेड के दौरान एकता की थीम पर एनडीआरएफ, एनएसजी समेत जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी निकाली गईं। 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। गुजरात सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सीईओ अमित अरोरा ने बताया कि इस बार बड़े स्वरूप में एकता दिवस की परेड की जा रही है, जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी के जवान नजर आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शित करने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर से लोग एकता नगर पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात का एकता नगर देश की शक्ति और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एकता नगर में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक भारत पर्व भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के इस भव्य आयोजन का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को सम्मान देना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 8:51 PM IST











