'बाहुबली द एपिक' के रिलीज होने पर मनोज मुंतशिर हुए भावुक

बाहुबली  द एपिक के रिलीज होने पर मनोज मुंतशिर हुए भावुक
भारतीय गीतकार, लेखक और सिंगर के तौर पर पहचान वाले मनोज मुंतशिर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। बात चाहे देश की हो या राजनीति की, लेखक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय गीतकार, लेखक और सिंगर के तौर पर पहचान वाले मनोज मुंतशिर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। बात चाहे देश की हो या राजनीति की, लेखक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं।

अब लेखक ने सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी और फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया।

मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर बाहुबली के विस्तारित वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' का ट्रेलर शेयर किया है और बताया कि इस फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव आए।

सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "बरसों पहले जब मैं बाहुबली के डायलॉग्स और गीत लिख रहा था, कहां जानता था मां शारदा मेरी कलम से इतिहास लिखवा रही हैं। बाहुबली फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है, ये जादू एक बार और देखिए, शायद पहले से भी ज्यादा असर करे।"

'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'बाहुबली: द एपिक' को 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' दोनों को मिलाकर बनाया गया है, जिसकी अवधि 4 घंटे से अधिक है। कुल मिलाकर जिन लोगों ने फिल्म के दोनों पार्ट नहीं देखे हैं, वे एक बार में ही फिल्म का पूरा निचोड़ सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बंपर ओपनिंग कर सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म के पहले ही 2 करोड़ के टिकट बिक चुके हैं, हालांकि शुक्रवार को पर्दे पर सिर्फ 'बाहुबली: द एपिक' ही रिलीज नहीं हो रही है, बल्कि परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' और हुमा कुरैशी की 'सिंगल सलमा' भी रिलीज होने वाली हैं।

इससे पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर वन' और 'थामा' राज कर रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story