एनडीए का घोषणा पत्र बिहार को विकसित राज्य बनाने का रोडमैप है गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनडीए के घोषणा पत्र को विकसित राज्य बनाने का रोडमैप बताया है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में उन सभी मुद्दों को रखा गया है जिससे बिहार का विकास होगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बिहार में 15 सालों में केवल 94 हजार लोगों को ही रोजगार मिल पाया है। इसके बाद नीतीश कुमार ने 20 साल में उन कामों को किया था जिनकी आवश्यकता थी। अब बिहार में 24 घंटे बिजली आ रही है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे उनका विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि अब एनडीए की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किया है वह आने वाले साल का रोडमैप है। इसमें युवाओं के लिए रोजगार, किसानों के लिए अवसर, महिलाओं का सशक्तीकरण, बिहार के बुनियादी ढाँचे और शहरों का सुधार शामिल है। संक्षेप में, यह समग्र विकास पर केंद्रित है। मैं आज गर्व से कह सकता हूं कि बिहार भारत के विकसित राज्यों में शामिल होने वाला है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता को हमारे ऊपर विश्वास है, इसीलिए वह हम लोगों को फिर से वापस लाने का काम कर रही है। बिहार में डबल इंजन की सरकार से ही विकास होगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "उन्होंने बिल्कुल सही कहा। सरदार पटेल द्वारा प्रस्तुत रोडमैप दूरदर्शी था। अगर सरदार पटेल न होते, तो आज जैसा भारत हम देखते हैं, वैसा न होता। उन्होंने सभी रियासतों का एकीकरण किया। लेकिन अगर उनकी बातों पर उस समय अमल किया जाता, तो विभाजन के समय सभी मुसलमान पाकिस्तान चले जाते और सभी हिंदू भारत आ जाते।"
भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्र की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पूरा देश 'लौह पुरुष' को याद कर रहा है। इस दौरान देशभर में एकता मार्च का आयोजन किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 2:19 PM IST












