एनडीए के घोषणा पत्र से बहुत खुशी हुई, मैं भी इस व्यवस्था का हिस्सा हूं मैथिली ठाकुर

दरभंगा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पटना में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया। राजधानी के होटल मौर्य में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र को जारी किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, 'हम' प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
एनडीए के 'संकल्प पत्र' पर अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह वाकई बहुत अच्छी बात है और अब जबकि मैं भी इस व्यवस्था की सदस्य बन गई हूं, मुझे इस घोषणा पर बहुत खुशी है। मैं भी इसे सफल बनाने में सक्रिय योगदान दूंगी।"
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सम्मान और प्रभाव वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है। उनकी लोकप्रियता अपार है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा, "उनके नाम का वाकई बहुत प्रभाव है। लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं, न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी उनका बहुत सम्मान है। मैंने खुद यह देखा है, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और लंदन जैसे देशों में मेरे कार्यक्रमों के दौरान, उन देशों के लोगों ने भी मुझे बधाई संदेश भेजे हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी से बेहद प्रभावित हैं। मेरे लिए यह स्पष्ट है कि उनका प्रभाव और सम्मान भारत से कहीं आगे तक फैला हुआ है।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए बयान पर कहा, "अब मुझे किसी बात से हैरानी नहीं होती। न ही मुझे यह कहने का मन करता है कि 'अरे, वे ऐसा कैसे कह सकते हैं?' विपक्ष का काम है बोलना, अगर वे नहीं बोलेंगे, तो और कौन बोलेगा?"
बता दें कि बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर ड्रामा करने का आरोप लगाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 2:32 PM IST












