'जब मैच शुरू होगा तो बैटिंग होगी', आजम खान ने बताया अभी समाप्त नहीं हुई राजनीतिक पारी

जब मैच शुरू होगा तो बैटिंग होगी, आजम खान ने बताया अभी समाप्त नहीं हुई राजनीतिक पारी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आईएएनएस के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बिहार चुनाव, अपनी सुरक्षा, जेल जीवन, मुस्लिम प्रतिनिधित्व, पार्टी संबंधों और राजनीतिक भविष्य पर खुलकर बात की।

रामपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आईएएनएस के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बिहार चुनाव, अपनी सुरक्षा, जेल जीवन, मुस्लिम प्रतिनिधित्व, पार्टी संबंधों और राजनीतिक भविष्य पर खुलकर बात की।

जेल से रिहाई के बाद पहली बार विशेष बातचीत में सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे अभी भी राजनीति में सक्रिय हैं और 'चिराग अभी बुझा नहीं है'। उन्होंने अपने चाहने वाले लोगों को संदेश देते हुए कहा कि जेल से आने के बाद आवाज में थोड़ी खामोशी इसीलिए है, क्योंकि, बस थोड़ी सेहत की वजह से आवाज में कमजोरी है बाकी जब मैच शुरू होगा तो बैटिंग होगी। उन्होंने कहा कि चिराग अभी बुझा नहीं है। अगर होता तो आप हमारे दर पर नहीं होते।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारक बनाए जाने पर कहा कि यह एक तरह से राजनीतिक दलों की रस्म सी होती है, सीनियर लोगों को सम्मान दिया जाता है। जिन दिनों मैं जेल में था, उन चुनावों में भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा नाम और अब्दुल्लाह का नाम रहा। लेकिन जाहिर है, जेल से बाहर नहीं जा सकते थे। और अब तबीयत और सुरक्षा कारणों से भी नहीं जा पा रहा हूं, क्योंकि मेरे पास अब किसी तरह की सुरक्षा नहीं है। जो वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, वह कुछ कमी और कारणों से मैंने खुद ही वापस कर दी। अब मैं अकेला ही रहता हूं, या जो मेरे अपने लोग हैं, बस उनके साथ।

उन्होंने कहा कि बिहार की हालत अच्छी नहीं है और बदलाव होना चाहिए। बिहार की जनता बहुत समझदार है और वे कुछ न कुछ सही फैसला जरूर लेगी।

बिहार जाने पर उन्होंने कहा कि बिना वजह कोई अपना सिर ट्रेन की पटरी पर नहीं रखता। मेरा दिल चाहता है कि न सिर्फ मैं वहां जाऊं, बल्कि अगर किसी तरह मेरा योगदान हो सके, तो उसमें हिस्सा लूं।

उन्होंने कहा कि बिहार के हालात जितने जटिल हैं, उतने ही जागरूक लोग वहां हैं। जब-जब मुल्क पर खतरा हुआ है, बिहार ने उसकी अगुवाई की है। वहां के लोग चैंपियन हैं। जो भी फैसला होगा, अच्छा होगा। देश बदलाव चाहता है, वही फैसला बिहार करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story