राष्ट्रीय एकता दिवस पर विजयवाड़ा सांसद ने सरदार पटेल को किया याद, कहा- हमेशा रहेंगे प्रेरणादायी

विजयवाड़ा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके अद्वितीय योगदान और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके समर्पण को याद किया।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनकी दूरदृष्टि, दृढ़ निश्चय और अदम्य साहस के कारण सैकड़ों रियासतों का विलय संभव हुआ, जिससे एक सशक्त और एकीकृत भारत का निर्माण हुआ।
सांसद शिवनाथ ने कहा कि आज भी सरदार पटेल की नीति और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिस तरह उन्होंने विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और क्षेत्रों को एक भारत के रूप में जोड़ा, उसी प्रकार आज की पीढ़ी को भी उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि ने भारत को राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी एकता के सूत्र में बांधा। उनके बिना एकीकृत भारत की कल्पना करना कठिन है।
सांसद ने आगे कहा कि एनडीए सरकार उनके पदचिह्नों पर चलते हुए भारत की शक्ति और दृढ़ निश्चय को विश्व मंच पर प्रदर्शित कर रही है। 'ऑपरेशन सिंधु' जैसी सफल अंतरराष्ट्रीय अभियानों के माध्यम से भारत ने यह दिखाया है कि वह अपने नागरिकों और हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। यह सरदार पटेल की उस भावना का ही विस्तार है, जो भारत को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की प्रेरणा देती है।
सांसद ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में 'एकता मार्च' आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करना है।
सांसद शिवनाथ ने कहा कि यह पहल भारत सरकार की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को सम्मान देने और उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सरदार पटेल का इतिहास हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। हर वर्ष यह दिवस उसी गौरव और गरिमा के साथ मनाया जाता रहेगा, ताकि हमें यह स्मरण रहे कि हमारी एकता और मजबूती की नींव सरदार पटेल के दृढ़ नेतृत्व पर टिकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 6:16 PM IST












