खेसारी लाल यादव कौन सा रोजगार देंगे? नाचने वाला तेजप्रताप यादव

पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राजद उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर अभिनेता खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे रोजगार देने की बात कर रहे हैं। वे बताएं कि कौन सा रोजगार देंगे? नाचने वाला।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने खेसारी लाल यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी चुनाव चल रहा है, हर दल अपने-अपने वादे और दावे कर रहा है। खेसारी लाल यादव भी दावे कर रहे हैं, लेकिन वे किस तरह का रोजगार दिलाएंगे? नाचने वाला।
एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार देने के वादे पर तेजप्रताप ने कहा कि अभी तो चुनाव है। देखते हैं आगे क्या होता है।
बता दें कि जहां एक तरफ महागठबंधन के सीएम फेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, वहीं शुक्रवार को एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में दावा किया है कि एनडीए सरकार ने बिहार में अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। अब आगे 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियों एवं रोजगार अवसरों के सृजन को सुनिश्चित किया जाएगा।
तेजप्रताप ने एक पोस्ट में लिखा कि हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव को नाचने वाला या नचनिया कहा गया हो। इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल यादव को नचनिया कहा था। जब इसे लेकर मीडिया ने तेज प्रताप से पूछा तो उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि क्या गलत कहा है, खेसारी लाल यादव नाचते हैं तो नचनिया ही कहा जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2025 7:29 PM IST












