कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को पोषित किया है विनोद बंसल

कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को पोषित किया है  विनोद बंसल
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को बढ़ावा दिया है तथा उसके इतिहास में देशद्रोह की घटनाओं की कमी नहीं रही है।

नई दिल्‍ली, 31 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को बढ़ावा दिया है तथा उसके इतिहास में देशद्रोह की घटनाओं की कमी नहीं रही है।

विनोद बंसल ने कहा कि भारत के विभाजन में कांग्रेस की प्रत्यक्ष भूमिका रही है। विभाजन के बाद की विभीषिका से लेकर कश्मीर पर कबायली हमले, नॉर्थ ईस्ट की समस्या, माओवाद-नक्सलवाद और दक्षिण भारत में अलगाव की घटनाओं तक कांग्रेस ने हर बार देश के भीतर विभाजनकारी और अलगाववादी भावनाओं को पोषित किया है।

उन्होंने कहा कि जब भी राष्ट्रवाद की बात उठती है, कांग्रेस उस पर प्रहार करती है। बंसल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो हिंदुओं और भगवा को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश तक की, ताकि राष्ट्रवादी शक्तियों की छवि खराब की जा सके।

विहिप प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफल रही। संघ जब अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, तब भी कांग्रेस उसकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उच्च न्यायालयों ने भी ऐसे मामलों में कांग्रेस की फटकार लगाई है, फिर भी कांग्रेस नेता समय-समय पर आरएसएस को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं।

बंसल ने आगे कहा कि कांग्रेस अब सीमित राज्यों में सिमट गई है और उसके पास न तो कोई ठोस एजेंडा है, न ही जनाधार। अब कांग्रेस के नेता केवल संघ और भाजपा पर बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं। यदि कांग्रेस अध्यक्ष को संघ के बारे में सच में जानना है तो उन्हें आरएसएस की शाखा में आना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि आरएसएस की शाखाएं कोविड काल में भी निरंतर सक्रिय रहीं, और यही संगठन की जमीनी मजबूती का प्रमाण है। कांग्रेस खुद अपने राजनीतिक अस्तित्व के अंतिम संस्कार की तैयारी में है, जबकि संघ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगातार अग्रसर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Oct 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story