पीएम मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी।

हरियाणा दिवस के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हरियाणा दिवस के अवसर पर राज्य के सभी निवासियों को बहुत-बहुत बधाई। यह ऐतिहासिक धरती हमारे किसान भाई-बहनों के अथक परिश्रम, जवानों के अतुलनीय पराक्रम और युवाओं के अद्भुत प्रदर्शन से देशभर के लिए एक मिसाल रही है। प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहे इस प्रदेश के विशेष अवसर पर मैं हर किसी की खुशहाली और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।"

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।"

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने वाले मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। देश के हृदय में बसा हमारा यह प्रदेश जन-जन की आकांक्षाओं को आगे रखकर आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रहा है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में यहां के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों की अमूल्य भूमिका होने वाली है।"

केरल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि केरल पिरवी दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! यह एक ऐसा राज्य है जहां विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले और अपनी रचनात्मकता तथा नवाचार के लिए विश्व भर में जाने जाने वाले विविध लोगों का निवास है। इस राज्य के सुंदर परिदृश्य और सदियों पुरानी विरासत भारत के जीवंत सांस्कृतिक वैभव को दर्शाती है। केरल के लोगों को सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त हो।

कर्नाटक के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि आज, जब हम कन्नड़ राज्योत्सव मना रहे हैं, हम उत्कृष्टता और मेहनत की उस भावना का जश्न मना रहे हैं, जिसका पर्याय कर्नाटक के लोग हैं। हम कर्नाटक की उत्कृष्ट संस्कृति का भी जश्न मना रहे हैं, जो इसके साहित्य, कला, संगीत आदि में परिलक्षित होती है। यह राज्य ज्ञान में निहित प्रगति की भावना का प्रतीक है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य के लोग सुखी और स्वस्थ रहें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 9:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story