इस सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण स्वामी प्रसाद मौर्य

इस सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण  स्वामी प्रसाद मौर्य
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में अराजक तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

लखनऊ, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में अराजक तत्वों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।

मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ दुर्व्यहार किया गया, जो लोकतंत्र और न्यायपालिका का अपमान है। हमने पहले ही कहा था कि अगर ऐसे आरोपी गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद में धरना-प्रदर्शन करेंगे। अब 3 नवंबर को हर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हम धरना देंगे और एससी-एसटी पर हो रहे अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म और हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट खुद इस बात की गवाह है कि उत्तर प्रदेश अपराध के मामलों में देश में शीर्ष पर है। दुष्‍कर्म, हत्या और जातीय हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अपराध बेकाबू हो चुका है।

मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की कोई चिंता नहीं है, वे अत्याचार और भेदभाव की घटनाओं पर कोई संज्ञान नहीं लेते। यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था रसातल में जा रही है।

उन्होंने अलीगढ़ और बहराइच की हालिया घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “सरकार ने किसी भी मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। यह समाज को बांटने की सुनियोजित साजिश है।”

मौर्य ने कहा कि प्रदेश में अब धार्मिक नारे हिंसा और नफरत का प्रतीक बन गए हैं। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि गुंडों को खुली छूट दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार खुद भेदभाव करती है और यही कारण है कि गुंडे, माफिया और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने घोषणा की कि 3 नवंबर को 'अपनी जनता पार्टी' प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए है, ताकि देश में किसी वर्ग या धर्म के साथ अन्याय न हो।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story