दोस्तों ने युवक की बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नोएडा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में शुक्रवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की उसके ही दो दोस्तों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तीनों के बीच आपसी विवाद और अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना फेस-3 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में मृतक की पहचान राहुल (36 वर्ष) निवासी रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। राहुल नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और गढ़ी चौखंडी गांव में किराए पर रह रहा था। उसके कमरे के सामने ही आरोपी अमित कुमार और उमेश कुमार भी किराए पर रहते थे। तीनों के बीच गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर साथ समय बिताते थे।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान नशे की हालत में आपसी कहासुनी बढ़ गई और आरोपी अमित कुमार व उसके साथी उमेश कुमार ने चाकू से राहुल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राहुल के आरोपी अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया।
थाना फेस-3 की पुलिस ने बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों, अमित कुमार निवासी नोजलपुर थाना सासनी (हाथरस) और उमेश निवासी ग्राम नंगलीपुर, थाना तेजीबाजार (जौनपुर), को ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, गढ़ी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 7:49 PM IST












