'दिल की बात' कार्यक्रम पीएम मोदी को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए बच्चे, देश सेवा है सपना

दिल की बात कार्यक्रम  पीएम मोदी को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए बच्चे, देश सेवा है सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी से जूझने वाले और सफल इलाज करा चुके बच्चों से बातचीत की।

रायपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत दिल की बीमारी से जूझने वाले और सफल इलाज करा चुके बच्चों से बातचीत की।

पीएम मोदी ने बातचीत के वीडियो का एक अंश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया और लिखा, "छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान, मेरी मुलाकात अपने उन युवा मित्रों से हुई, जिनके जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो चुका है। उनका जज्बा वाकई प्रेरणादायक है।"

'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत एक हॉकी चैंपियन बच्ची ने बताया कि जांच में दिल में छेद पता चला, छह महीने पहले ऑपरेशन हुआ और अब वह पांच मेडल जीतकर फिर मैदान में खेल रही हैं। वह डॉक्टर बनकर सबका इलाज करना चाहती हैं।"

प्रधानमंत्री ने जब सवाल किया कि जब तुम डॉक्टर बनोगी तो मैं बूढ़ा हो जाऊंगा, उस समय मेरा इलाज करोगी कि नहीं? इस पर बच्ची ने जवाब दिया कि हां करूंगी। उसने प्रधानमंत्री से इसके लिए पक्का वादा भी किया।

एक अन्य बच्ची ने एक साल पहले ऑपरेशन के बाद डॉक्टर बनने की इच्छा जताई और मोटिवेशनल कविता सुनाई। उसने गाया, "मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर, मिल जाए तुझको दरिया तो समुंदर तलाश कर, हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से, पत्थर भी टूट जाए वो शीशा तलाश कर। सजदों से तेरे क्या हुआ सदियां गुजर गई, सजदों से तेरे क्या हुआ सदियां गुजर गई, सजदा वो कर जो तेरी जिंदगी बदल दे, सजदा वो कर जो तेरी जिंदगी बदल दे।"

2014 में 14 महीने की उम्र में ऑपरेशन करवाने वाला बच्चा अब 11 साल बाद पूरी तरह स्वस्थ है, क्रिकेट खेलता है और नियमित चेकअप कराता है। सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने 2023 में ऑपरेशन के बाद गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाने के लिए टीचर बनने का सपना सुनाया, जबकि टीचर की शिकायत पर हंसते हुए बोली कि पढ़ाई में अच्छी हूं पर थोड़ा अटकती हूं।

पश्चिम बंगाल के अभिक ने आर्मी जॉइन कर देश की रक्षा करने की इच्छा जताई। उसने प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया और कहा कि आपसे मिलने का सपना बहुत पहले से था।

एक बच्चे ने इंजेक्शन से बिल्कुल न डरने की बात कही। प्रधानमंत्री ने सत्य साईं बाबा की शताब्दी का जिक्र कर बताया कि उन्होंने पुट्टपर्थी में 400 गांवों में पीने का पानी पहुंचाया। पीएम मोदी ने पानी बचाने और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की याद दिलाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story