बिहार चुनाव पुराने वोट बैंकों को जोड़कर अपनी छवि बदलने में जुटी कांग्रेस

बिहार चुनाव पुराने वोट बैंकों को जोड़कर अपनी छवि बदलने में जुटी कांग्रेस
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज है। हालांकि इस प्रचार अभियान की तेजी को मौसम के बदलाव ने कुछ ब्रेक लगाया है। इस चुनाव में गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के नेता अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस इस चुनाव में कई फैसले ऐसे ले रही है, जिससे कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पुरानी छवि को बदलने में जुटी है। ‎‎

‎पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज है। हालांकि इस प्रचार अभियान की तेजी को मौसम के बदलाव ने कुछ ब्रेक लगाया है। इस चुनाव में गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के नेता अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस इस चुनाव में कई फैसले ऐसे ले रही है, जिससे कहा जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पुरानी छवि को बदलने में जुटी है। ‎‎

कांग्रेस ने चुनाव की आहट के पूर्व ही कृष्णा अल्लावरु को बिहार प्रभारी बनाकर यह स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि पार्टी इस चुनाव में कुछ अलग करने की तैयारी में है। कांग्रेस ने जिस तरीके से मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर अपनी सहयोगी पार्टी राजद को अंतिम दौर तक इंतजार करवाया, उससे लोगों में यह स्पष्ट संदेश गया कि कांग्रेस अब राजद की पिछलग्गू बने रहने के ठप्पे से बाहर निकलने जा रही है।

कांग्रेस के एक नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर दावा किया है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में किसी भी आतंक का पर्याय या बाहुबली को टिकट नहीं दिया है। यही नहीं, वर्तमान में कई नेता अपने पुत्रों और पुत्रियों के टिकट को लेकर जुगाड़ में थे, लेकिन किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया। हालांकि, गठबंधन में शामिल दलों से तनातनी भी देखने को मिली थी, लेकिन पार्टी ने इसे भी निपटा लिया।

सबसे गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता भी लगातार इस चुनाव में बिहार पहुंच रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनावी प्रचार में उतर गए हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस इस चुनाव के जरिये आगे की तैयारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने पुराने वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी है। कांग्रेस जहां सीमांचल में मुसलमान वोट बैंक को जोड़ने में लगी है, वहीं मिथिलांचल के अपने पुराने गढ़ को भी दुरुस्त करने की कोशिश की है।

चुनाव के पहले भी राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के जरिए 16 दिनों तक विभिन्न जिलों का दौरा किया था और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए जोश भरने का काम किया था।

बता दें कि बिहार में इस चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 60 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। हालांकि, कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष भी दिख रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story