'यादों में बस जाता है ये शहर', पति के साथ मेलबर्न घूम रहीं काजल अग्रवाल ने साझा किया अनुभव
मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ इन दिनों मेलबर्न में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शहर की संस्कृति, कला और खानपान के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि मेलबर्न एक ऐसा शहर है जो यादों में बस जाता है; शहर का हर कोना कुछ नया और रचनात्मक दिखाता है।
काजल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, "मेलबर्न का हर कोना रचनात्मकता से भरा है, कलाकृतियों से सजी गलियों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों के बीच बसे शांत और खूबसूरत कैफे तक, ये एक ऐसा शहर है जो एक जीवंत कैनवास जैसा लगता है।"
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे सबसे ज़्यादा इस बात ने आकर्षित किया कि कैसे यह शहर अपने अतीत को अपने वर्तमान के साथ सहजता से जोड़ता है, जहाँ शहर में पुराने विक्टोरियन युग के भवन और आधुनिक डिजाइन वाले नए भवन एक साथ खड़े हैं। इसे लोग फेकाडिज्म कहते हैं, यानी पुराने डिजाइन को बचाते हुए नए निर्माण को जोड़ना। संरक्षण और प्रगति के बीच यह संतुलन बहुत सोच-समझ कर किया गया है। यह ऐतिहासिक पुनर्विकास का एक शानदार उदाहरण है।''
मेलबर्न की कॉफी संस्कृति ने काजल को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''यहां का हर कैफे कुछ खास कहानी कहता है। मेरा यहां एक कैफे पसंदीदा बन गया है। यहां की जापानी सैंडविच और आर्टिसन कॉफी ने मुझे हैरान कर दिया।''
काजल के अनुसार, मेलबर्न में रेस्टोरेंट सिर्फ खाने की जगह नहीं हैं, बल्कि यह कला, कहानी और स्वाद का एक संपूर्ण अनुभव प्रस्तुत करते हैं।
काजल अग्रवाल ने 2004 में बॉलीवुड फिल्म 'क्यों! हो गया ना…' से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें साउथ सिनेमा से मिली। तेलुगु फिल्म 'लक्ष्मी कल्याणम' और 'चंदामामा' के बाद साल 2009 में 'मगधीरा' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद तेलुगु और तमिल की कई सफल फिल्मों ने उन्हें टॉप अभिनेत्रियों में शामिल किया। बॉलीवुड में 'सिंघम' और 'स्पेशल 26' के जरिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। 2020 में काजल ने गौतम किचलू से शादी की और 2022 में बेटे नील के जन्म की खुशखबरी आई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 12:49 PM IST












