भारत-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए पंत की कप्तानी पारी, अनाधिकारिक टेस्ट में टीम इंडिया की जीत

भारत-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए  पंत की कप्तानी पारी, अनाधिकारिक टेस्ट में टीम इंडिया की जीत
भारत-ए ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारत-ए ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच को 3 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए।

इस पारी में जॉर्डन हरमन ने 71 रन बनाए, जबकि जुबैर हमजा 66 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा, रुबिन हरमन ने 54 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। भारत की ओर से तनुष कोटियन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में भारत-ए टीम पहली पारी में सिर्फ 234 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए आयुष म्हात्रे ने 76 गेंदों में 65 रन बनाए, जबकि आयुष बडोनी ने 38 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन ने 5 विकेट अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीकी खेमे के पास पहली पारी के आधार पर शानदार बढ़त थी, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम 199 रन पर ही सिमट गई।

इस पारी में साउथ अफ्रीका के लिए लेसेगो सेनोक्वाने और जुबैर हमजा ने 37-37 रन की पारी खेली, जबकि त्सेपो मोरकी ने 25 रन अपने खाते में जोड़े।

भारतीय टीम को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 32 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान ऋषभ पंत ने रजत पाटीदार के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला।

पाटीदार 87 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंत ने आयुष बडोनी के साथ 72 गेंदों में 53 रन जोड़कर टीम को जीत की दलीज पर ला दिया।

पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 90 रन बनाए, जबकि बडोनी 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story