महिला विश्व कप भारत की जीत के लिए अयोध्या में हवन, साधुओं ने किया 'आदित्यहृदय स्तोत्र' का जाप

महिला विश्व कप  भारत की जीत के लिए अयोध्या में हवन, साधुओं ने किया आदित्यहृदय स्तोत्र का जाप
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए वाराणसी में हवन किया गया।

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए वाराणसी में हवन किया गया।

एक साधु ने आईएएनएस से कहा, "हनुमान जी भारतीय महिला टीम को ऐसी शक्ति दें कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप खिताब अपने नाम करे। यही हमारी कामना है।"

एक अन्य साधु ने कहा, "अयोध्या की पावन धरती पर भारतीय महिला टीम की जीत के लिए 'आदित्यहृदय स्तोत्र' का जाप किया गया है। यह वही मंत्र है, जिसका आह्वान करके भगवान राम ने लंका पर विजय हासिल की थी।"

उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक पल है। देश की बेटियां इतना संघर्ष करते हुए फाइनल तक पहुंची हैं। भारत के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। हमें यकीन है कि टीम इंडिया इस खिताब को जीतेगी।"

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है।

भारतीय टीम 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 7 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से शिकस्त दी।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा।

भारत की टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री और शेफाली वर्मा।

साउथ अफ्रीका की टीम : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबांगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिजैन कप्प, ताजमिन ब्रित्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, ऐनी बॉश, मसबत क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने और नोंदुमिसो शांगसे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story