अगर नौकरियां दी जातीं तो बिहार से युवा पलायन नहीं करते अखिलेश प्रसाद सिंह
बेगूसराय, 2 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 20 साल में एनडीए सरकार ने बिहार में युवाओं को रोजगार के अवसर दिए होते तो युवा अपना घर छोड़कर पलायन नहीं करते। आज जो प्रदेश की स्थिति है, वह शायद नहीं होती।
आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है। इसलिए लोग मजदूरी कर रहे हैं और काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं। अगर नौकरियां दी जातीं, तो बिहार की यह स्थिति नहीं होती।
बिहार की कुछ विधानसभा सीटों पर राजद-कांग्रेस के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिसे दुनिया फ्रेंडली फाइट समझ रही है, यहां कोई फ्रेंडली फाइट नहीं है।
वहीं, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि बेगूसराय में यह भीड़ देखिए, यह सच्चाई बयां करती है। बिहार बदलाव चाहता है और भारत में बदलाव की शुरुआत बिहार से हो चुकी है।
पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि आपको सिर्फ मोकामा का नहीं, पूरे बिहार का माहौल पूछना चाहिए। मोकामा के लोगों से पूछिए, मुझसे बिहार के माहौल के बारे में पूछिए। पूरे बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि जो उन्हें भविष्य देगा, वे उसके साथ खड़े होंगे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित किया तो वहीं, महागठबंधन की ओर से सीएम पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार के लोग देशभर में मजदूरी करें। देश को बनाने में बिहार के लोगों का योगदान है तो वह बिहार को बेहतर क्यों नहीं बना सकते हैं। बिहार को बेहतर बनाने के लिए महागठबंधन की सरकार को लाना जरूरी है।
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो जो काम एनडीए 20 साल में नहीं कर पाई वह काम 20 महीने में करके दिखाएंगे। सिर्फ एक मौका तेजस्वी यादव को चाहिए। उन्होंने 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा भी किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 5:49 PM IST












