चंडीगढ़ कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, वर्तमान मामलों पर होगी सख्त कार्रवाई

चंडीगढ़ कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, वर्तमान मामलों पर होगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की अनुशासनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने के उद्देश्य से अनुशासन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन धर्मपाल मलिक ने की।

चंडीगढ़, 2 नवंबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की अनुशासनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने के उद्देश्य से अनुशासन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन धर्मपाल मलिक ने की।

बैठक के बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए समिति के कामकाज, भविष्य की योजनाओं और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी।

धर्मपाल मलिक ने बताया कि 28 अक्टूबर से पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य आने वाली शिकायतों, घटनाओं और अनुशासनहीन गतिविधियों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करना है। उन्होंने साफ कहा कि समिति का फोकस केवल वर्तमान मामलों और नई शिकायतों पर होगा।

धर्मपाल मलिक ने कहा, "हम संसद या 2004 की विधानसभा से जुड़े पुराने मामलों को फिर से खोलने नहीं जा रहे। हमारा उद्देश्य केवल मौजूदा मुद्दों को समय पर निपटाना है।"

उन्होंने बताया कि समिति ने राज्य को 5 जोनों में बांट दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि टीम हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर सके।

उन्होंने कहा कि टीम जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं को बताएगी कि पार्टी अनुशासन क्यों जरूरी है और इसका पालन कैसे किया जाना चाहिए। समिति का उद्देश्य एक सकारात्मक माहौल तैयार करना है, जहां कार्यकर्ता अपनी समस्याएं खुलकर बता सकें और पार्टी उन्हें समय पर सुनकर समाधान दे सके।

धर्मपाल मलिक ने कहा कि अनुशासन समिति का गठन संगठन को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए किया गया है।

मलिक ने यह भी बताया कि समिति पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्ध कार्रवाई के सिद्धांतों पर काम करेगी। किसी भी शिकायत पर बिना पक्षपात और बिना देरी के कदम उठाए जाएंगे। इससे न केवल कार्यकर्ताओं में विश्वास बढ़ेगा, बल्कि संगठन की एकजुटता भी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि समिति को जो भी घटना, विवाद या नया मामला जानकारी में आता है, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story