बिहार चुनाव राजद-कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले- 'महागठबंधन के जुमले फेल'
बेगूसराय, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव ने 15 सालों में 94,000 लोगों को रोजगार दिया, जबकि नीतीश कुमार ने 28-29 लाख नौकरियों का वादा किया और 50 लाख दिए। वे तेजस्वी यादव की तरह नहीं हैं, जिन्होंने 20 महीने में हर घर में नौकरी का वादा किया था। जैसे उन्होंने चारा घोटाला किया, वे अब 'नौकरी घोटाला' करेंगे।
यह नीतीश कुमार की सरकार है; "न्याय के साथ विकास" उनका नारा था। नारा ही नहीं, इसको वो व्यवहार में भी लाते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की असलियत सबको मालूम हो गई है। वह उल्टे-सीधे उपायों से जनता को बरगलाना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता। बिहार की जनता को लुभाने के लिए वह मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूद गए। नाव से तालाब में कूदकर चार मछली भी पकड़ ली। सबको मालूम है कि मछलियां जाल में पहले से ही पकड़ कर रखी हुई थीं। राहुल गांधी के इन कारनामों का बिहार की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव ने 15 साल में 94 हजार लोगों को रोजगार दिया। नीतीश कुमार ने 50 लाख लोगों को रोजगार दिया। इस बार उन्होंने एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया है और वो देंगे। नीतीश कुमार तेजस्वी की तरह नहीं हैं कि हर घर में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा करें। तेजस्वी इन नौकरियों के लिए बजट कहां से लाएंगे?
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में दोहरा जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है। धर्मांतरण भी हो रहा है। बांग्लादेश 1970-71 में बना था। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय से लेकर 2005 में लालू का शासन खत्म होने तक बाहर से आए मुसलमानों को बसाने का काम हुआ। इसी वजह से इन 25-30 सालों में वो खूब फले-फूले और दो पीढ़ियां पैदा कीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों से कह रहा हूं: एक तरफ लालू यादव और उनका परिवार छठ पूजा मनाने का नाटक करते हैं और दूसरी तरफ मजारों पर चादर चढ़ाने जाते हैं। लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह से छठ का मजाक उड़ाया है, वह अस्वीकार्य है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं राहुल गांधी को बता दूं कि कांग्रेस की पहली गलती नेहरू को अपना प्रमुख नेता बनाना था। अब राहुल गांधी और कांग्रेस कट्टरपंथी मुसलमानों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य देश को नष्ट करना और बर्बाद करना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 8:53 PM IST












