बिहार चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में पहुंचीं महिलाएं दिखीं उत्साहित, एनडीए सरकार के गिनाए फायदे
पटना, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुईं महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में अपने अनुभव साझा किए और एनडीए सरकार में महिलाओं के लिए हुए काम की सराहना भी की।
बिहार महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुषमा साहू ने कहा कि जब भी वो बिहार आते हैं, उनका अलग ही रूप नजर आता है। भगवान ने उनको न जाने किस मिट्टी से बनाया है। इतनी ऊर्जा, इतनी शक्ति। वे पूरा ऊर्जा का संग्रह हैं। मुझे लगता है कि वर्षों की तपस्या और अध्यात्म का तेज उनके चेहरे पर नजर आता है। दिनभर के कार्यक्रमों के बाद यहां आए हैं, फिर भी उनके चेहरे पर ताजगी नजर आ रही थी। हम थोड़ा सा काम करके थक जाते हैं। भगवान ने थकावट शब्द उनको जीवन के शब्दकोश में नहीं दिया है।
हम लोग उनके लिए बहुत खुश हैं। हम लोग उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। वे एक लंबी उम्र जिएं और हमारे भारतवर्ष को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।
पीएम मोदी की रैली को लेकर एक महिला ने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है। पहले इलाज कराने के लिए अपना घर और जेवर तक गिरवी रखना पड़ता था। अब आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज मिल जाता है। इसके साथ ही महिलाएं भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हुई हैं। वहीं, आधार कार्ड भी एक बड़ा तोहफा है, इससे हमारी नागरिकता सिद्ध होती है।
एक छात्रा ने कहा कि बिहार में हर जगह कैमरे लग गए हैं। पहले लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते थे, लेकिन अब कैमरे लगने से ट्रैफिक नियमों का पालन हो रहा है। इसके साथ क्राइम भी कंट्रोल हुआ है। आज महिलाएं शाम को अपने घरों से बाहर निकल सकती हैं। कहीं कोई डर का माहौल नहीं है।
वहीं, छात्राओं ने प्रधानमंत्री के लिए कार्यक्रम में बिहार गौरव गीत गाया। इस गीत में बिहार का गुणगान किया। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को छात्राएं काफी उत्सुक दिखाई दीं।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो किया। उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी साथ हैं। उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 10:11 PM IST












