बिहार के मोकामा हत्याकांड में दोषियों पर होगी कार्रवाई दिलीप घोष
खड़गपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या पर सियासत गर्मा गई है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है, वह गलत हुआ है। सरकार पूरे मामले की जांच करेगी और इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "बंगाल के हर गांव और शहर में रोजाना अपराध हो रहे हैं और सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं है। ममता बनर्जी ने न तो कोई स्पष्ट बयान दिया है और न ही कोई कार्रवाई की है। इसे रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रहा है, क्योंकि उनकी अपनी पार्टी के लोग इसमें शामिल हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।"
उन्होंने कहा कि बंगाल की स्थिति खराब होती जा रही है। ज्यादातर अपराध में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ही शामिल रहते हैं। इससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 4 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगी।
इस पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "उन्हें एक मुद्दे की जरूरत थी। बंगाल की स्थिति पहले से ही उथल-पुथल में है। लोग परेशान हैं, विरोध और प्रदर्शन जारी हैं और नौकरियां चली गई हैं। इन सभी मुद्दों और बलात्कार की घटनाओं के बीच उन्हें बस सबका ध्यान भटकाने की जरूरत थी, और उन्हें यह मौका एसआईआर की घोषणा से मिल गया।"
उन्होंने कहा कि एसआईआर देश के लिए जरूरी हो गया है। बंगाल में इसे लागू करने से बाहरी लोग मतदान नहीं कर पाएंगे, जो इनके लिए परेशानी होगी। इसीलिए सरकार ये शोर कर रही है। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी प्रदेश की जनता को लगातार बेवकूफ बनाती रही हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 9:26 AM IST












