राहुल गांधी के मछलियां पकड़ने पर कटाक्ष करना निषाद समाज का अपमान मुकेश सहनी
पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 नवंबर को बेगूसराय में एक तालाब पर गए थे। इस दौरान उन्होंने स्विमिंग की और मछलियां पकड़ीं। उनके तालाब में उतरने से बिहार की राजनीति में आग लग गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले जलेबी बना रहे थे, अब मछली पकड़ रहे हैं। अब महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समुदाय की मुश्किलें देखने गए थे। वे यह देखने गए थे कि मछुआरे कैसे मेहनत करते हैं और अपना परिवार चलाने के लिए संघर्ष करते हैं। क्या यह सम्मान के योग्य नहीं है?
अगर प्रधानमंत्री मोदी या एनडीए को राहुल गांधी के तालाब पर जाने से ठेस पहुंचती है तो यह निषाद समुदाय का अपमान है। अगर कोई निषाद समाज को समझने जा रहा है तो उस पर कटाक्ष करना निषाद समाज का अपमान है।
मुकेश सहनी ने कहा कि हम गर्व कर रहे हैं कि राहुल गांधी जैसे बड़े नेता हमारे पास पहुंच रहे हैं और हमारे काम को समझ रहे हैं। हमारे समाज के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। एनडीए के लोग जिस तरह से कटाक्ष कर रहे हैं, जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, इससे हमारे समाज का अपमान हुआ है।
उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार का अगला डिप्टी सीएम मल्लाह समाज का बेटा बने। वे मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनना बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। सहनी ने कहा कि इन लोगों ने वर्षों तक हमें गुलाम बनाए रखा। अब हम गुलामी की जंजीरों को तोड़कर और सिर उठाकर जीएंगे।
एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी सिर्फ मछली पकड़ेंगे और जलेबी बनाएंगे। हरियाणा में जलेबी बनाई थी तो परिणाम सबने देखा और अब बिहार में मछली पकड़ रहे हैं तो अंजाम यहां भी वैसा ही होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 3:45 PM IST












