कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के आरोप में मौलाना पर एफआईआर दर्ज, यूपी एटीएस की जांच में खुलासा
संत कबीर नगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां ब्रिटिश नागरिक मौलाना शमशुल हुदा खान के खिलाफ खलीलाबाद थाने में धोखाधड़ी और विदेशी मुद्रा अधिनियम (एफईएमए) के उल्लंघन के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। एटीएस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मौलाना 2013 में इंग्लैंड की नागरिकता हासिल कर चुका था। वह भारत में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। इसके साथ ही, आजमगढ़ और संत कबीर नगर में चल रहे उसके दोनों मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है, जबकि रजा फाउंडेशन एनजीओ का रजिस्ट्रेशन भी कैंसल कर दिया गया।
मौलाना शमशुल हुदा खान पर मुख्य आरोप है कि वह मदरसों के लिए विदेश से फंड इकट्ठा करने में 'दलाली' करता था। एटीएस की जांच में पाया गया कि वह इस्लाम के प्रचार के नाम पर बार-बार पाकिस्तान का दौरा करता रहा और वहां के कई कट्टरपंथी मौलानाओं व संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि शमशुल हुदा जम्मू-कश्मीर के संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा हुआ था, जहां से कट्टर विचारधारा का प्रसार हो रहा था। इंग्लैंड की नागरिकता के बावजूद वह भारत में रहकर संदिग्ध गतिविधियां चला रहा था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानी गईं।
पुलिस ने बताया कि एटीएस की रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की गई। मौलाना की गतिविधियां स्पष्ट रूप से संदिग्ध हैं। हम आगे की जांच कर रहे हैं और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। एफआईआर में धारा 420 (धोखाधड़ी) के अलावा एफईएमए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई के तहत दोनों मदरसों को तत्काल बंद करने का आदेश जारी हो गया है, जहां सैकड़ों छात्र पढ़ते थे। रजा फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन रद्द होने से एनजीओ की सभी गतिविधियां ठप हो गईं। यह मदरसों के लिए फंडिंग का केंद्र था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 3:53 PM IST












