तेजस्वी यादव का एजेंडा रोजगार और भाजपा करती है कट्टे की बात मीसा भारती

तेजस्वी यादव का एजेंडा रोजगार और भाजपा करती है कट्टे की बात मीसा भारती
राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की बात करते हैं और दूसरी तरफ कट्टा की बात हो रही है।

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल की नेता मीसा भारती ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की बात करते हैं और दूसरी तरफ कट्टा की बात हो रही है।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव रोजगार, कारखाने लगाने और रोजगार देने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कट्टा की बात हो रही है।

मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि इसीलिए बिहार में एनडीए नेताओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे लोगों पर कट्टा चला रहे हैं। पीएम मोदी जब कट्टा जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे तो आप दूसरों से क्या उम्मीद कर सकते हैं?

पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर मीसा भारती ने कहा कि भाजपा को नीतीश कुमार की नहीं, उनके वोट बैंक की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि चुनावी सभाओं के दौरान हमारे परिवार को टारगेट किया जा रहा है और गालियां दी जा रही हैं। अगर हमारे परिवार को गाली देने से बिहार की तरक्की होती है तो ऐसा करते रहिए, हमारे परिवार में कोई टेंशन नहीं है। हम सभी एकजुट हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर मीसा भारती ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं। पहली बार भारत ने खिताब जीता है। सभी टीम सदस्यों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अब तक पुरुष टीम पर ज्यादा ध्यान दिया जाता रहा है और अब वक्त आ गया है कि महिला खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जाए। हमारी लड़कियों ने इतिहास रचने का काम किया है। हमारी पार्टी और परिवार की ओर से शुभकामनाएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story