महागठबंधन के लोग अब बिहार के लोगों को नहीं बना पाएंगे बेवकूफ नाजिया इलाही खान
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तेजस्वी यादव के सिर पर हाथ रख देतीं तो मैं यह बात दावे के साथ कह सकती थी कि तेजस्वी यादव एक बार फिर से चुनाव हारने जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता होशियार है। वह प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में भलीभांति जानती है। जानती है कि अगर कोई प्रदेश में विकास से संबंधित कार्यों की गति को तेज कर सकता है, तो वह केवल एनडीए सरकार ही है। एनडीए ही एकमात्र है, जो प्रदेश की जनता के हितों को तरजीह देती है और प्रदेश की जनता इस बात को जानती है। महागठबंधन के लोग अब उन्हें बेवकूफ नहीं बना पाएंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। लोग यह बात खुलकर कह रहे हैं कि हम महागठबंधन को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाले नहीं हैं। अब हमें प्रदेश में विकास चाहिए और विकास के साथ किसी भी प्रकार का समझौता हमें स्वीकार नहीं है।
इसके अलावा, भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव की तरफ से खुद को मुस्लिमों का नेता बताए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अब खुद को मुस्लिमों का नेता नहीं बताना चाहिए, क्योंकि महागठबंधन के शासनकाल में आज तक मुस्लिमों के हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के शासनकाल में अगर मुस्लिमों के हितों के लिए कोई कदम उठाया गया होता तो आज प्रदेश में मुस्लिमों की स्थिति ऐसी नहीं होती। आज प्रदेश में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के बाद अपनी जीविका के लिए किसी दूसरे के घर में झाडू़ू-पोंछे का काम नहीं करना पड़ता। महागठबंधन के नेताओं ने सिर्फ प्रदेश के मुस्लिम नेताओं का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया। इन्हें मुस्लिम समुदाय के हितों से कभी कोई लेना देना नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई वाकई में मुस्लिम समुदाय का हित चाहता है तो वो सबसे पहले मुस्लिम समुदाय से आने वाली महिलाओं को शिक्षित करें। उन्हें तालीम दें, क्योंकि बिना तालीम के किसी भी समुदाय को सशक्त नहीं किया जा सकता है। वैसे भी कुरान की पहली आयत में ही ‘इकरा’ का जिक्र किया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है शिक्षित करना, लेकिन, अफसोस की बात है कि महागठबंधन के नेताओं ने सिर्फ मुस्लिम महिलाओं का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया।
नाजिया इलाही खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की दुर्दशा को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 6:19 PM IST












