मुजफ्फरनगर आईआईटीयन युवती ने गंगा बैराज में लगाई छलांग, यूपीएससी में असफल होने से थी परेशान
मुजफ्फरनगर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाली युवती ने यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के कारण गंगा बैराज में छलांग लगा दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार युवती का नाम ललिता (26 वर्ष), पुत्री वेद प्रकाश है। वह जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर की रहने वाली है और वर्तमान में ज्ञान विहार, बिजनौर में रह रही थी।
बताया जा रहा है कि ललिता ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और बीते कुछ वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कई बार प्रयास करने के बावजूद सफलता न मिलने से वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रही थी।
बताया जा रहा है कि ललिता सोमवार की सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ गंगा बैराज पर पहुंची और गंगा बैराज के गेट नंबर 25 से नदी में छलांग लगा दी। उसके साथ आई बच्ची ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
थाना रामराज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। सुबह से ही पुलिस और गोताखोर गंगा में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। बैराज के आसपास के इलाकों में भी सघन खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक ललिता का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि युवती को ढूंढा जा सके।
प्रारंभिक जांच में यह मामला तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने परिवार को सूचना दे दी है। इस घटना से क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता व्याप्त है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 6:26 PM IST












