आप नेता अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भारत का भविष्य
नोएडा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस द्वारा अखबार वितरण वाहनों को रोके जाने की खबरों पर सियासत गरमा गई है। आप नेता अवध ओझा ने कहा कि केजरीवाल भारत का भविष्य है। कोई भी व्यक्ति शीश महल की बात करे, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
आप नेता अवध ओझा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानकर चल रहे हैं। आने वाले समय में देश की जनता उनको स्वीकार करेगी।"
विपक्ष का आरोप था कि अरविंद केजरीवाल शीश महल 2.0 के खुलासे से इतने घबरा गए हैं कि अब पंजाब में अखबारों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जनता सब देख रही है।
लालू यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बिहार में जंगलराज होने पर आप नेता अवध ओझा ने कहा, "हां, चुनौतियां हैं, मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। कई घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। बिहार में जिस तरह रणवीर सेना और माओवादियों का कभी दबदबा था, उसका असर आज भी है, लेकिन अब, जब तेजस्वी यादव एक नए विजन के साथ आगे आ रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि चुनाव अब पुराने मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ने पर आप नेता अवध ओझा ने कहा कि ये तो अच्छा है कि राहुल गांधी आम जनता के बीच में रहना पसंद कर रहे हैं। 2027 में चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए अवध ओझा ने कहा कि हम अभी चुनाव लड़ने वाले नहीं हैं। हम कुछ और कर रहे हैं, जल्द ही सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर आप नेता ने कहा कि वह एक अच्छे नेता हैं और इतने दिन तक जेल में उनको रहना पड़ा है। जेल से निकलने के बाद वह काफी शांत हैं। इसके बारे में तो नहीं पता है कि क्यों इतने शांत हो गए हैं। वह नेता के साथ एक अच्छे वक्ता भी हैं, जो बोलते हैं, काफी अच्छा बोलते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 6:36 PM IST












